हस्तरेखा
आपकी दोनों हथेलियों पर हर उंगली में अलग-अलग प्रकार की रेखाएं हैं। क्या आप जानते हैं कि हर उंगली की हर रेखा आपके भविष्य के बारे में कुछ कहती है। जी हाँ, हस्तरेखा अध्ययन के जरिये आपके भविष्य और भूतकाल से जुड़ी बातें जानी जा सकती हैं। आपके हाथ में कौन-सी जीवन रेखा है, कौन-सी कॅरियर से जुड़ी रेखा है, कौन-सी विवाह या परिवार से जुड़ी रेखा है, इसके अलावा कौन-सी रेखा ऐसी है जोकि आपके संबंध में आपके मित्रों के व्यवहार को भी बता सकती है, यह जानने के लिए आपको जरूरत है सही हस्तरेखा विशेषज्ञ की।