loader
मराठी

लक्ष्मी योग

  • Home    >
  • लक्ष्मी योग

लक्ष्मी योग

लक्ष्मी योग नाम के अनुसार धन और वैभव प्रदान करने वाला योग है. लक्ष्मी योग (Lakshmi yoga) से प्रभावित व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि रहती है.इस योग का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. लक्ष्मी योग (Lakshmi yoga) आपकी कुण्डली में तब बनता है जबकि जन्मपत्री में नवमेश लग्नेश अथवा पंचमेश के साथ युति का निर्माण करता है.

वह व्यक्ति अत्यंत भाग्यशाली होते हैं जो लक्ष्मी योग के साथ जन्म लेते हैं.अगर इनका जन्म धनहीन परिवार में भी होता है तो अपनी लगन, मेहनत और भाग्य के बल पर दिनानुदिन धन वैभव की वृद्धि होती है और जीवन सुख वैभव से परिपूर्ण होता है.

जिस व्यक्ति की कुंडली में लग्नेश अति बलवान हो और नवमेश केंद्र स्थान में अपनी मूल त्रिकोण, उच्च या खुद की राशि में स्थित हो तो ऐसी दशा में लक्ष्मी योग बनता है। जैसा की नाम से स्पष्ट से जिस व्यक्ति की कुंडली में लक्ष्मी योग होता है, उस पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस योग में जन्मा व्यक्ति सुंदर, धर्मात्मा, प्रचुर धनवान, आर्थिक संपन्न, अधिक भू-संपत्ति का मालिक, विद्वान, यशस्वी और लोक प्रसिद्ध होता है।